Viral Video: एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बहुत सारे लोग सरकारी दफ्तर में आकर एक अधिकारी के ऊपर नोट फेंक रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह मामला गुजरात के डोलका इलाके का है. स्थानीय लोगों ने अधिकारी पर इल्जाम लगाया है कि वह भ्रष्ट है और काम करने के लिए रिश्वत लेता हैं. जब मामला हद से पार हो गया तो स्थानीय लोगों ने मिलकर विरोध करने का फैसला करते हुए यह कदम उठाया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग सभी के सामने गुस्से में चिल्लाते हुए अधिकारी पर नोटों की बारिश कर रहे हैं और साथ ही अपने गले में बोर्ड टांगकर मुरदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं. वहीं चेयर पर बैठा अधिकारी चुपचाप उन्हें देख रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए, अधिकारी के भ्रष्टाचार के प्रति गुस्सा जाहिर किया है. इस वीडियो को देखें इंस्टाग्राम के अकाउंट @jist.news पर.
संबंधित खबर
और खबरें