3-4 मई को झारखंड में होंगे पीएम मोदी, राहुल-प्रियंका की सभा भी तय

मई महीने के पहले सप्ताह में पीएम मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड आ रहे हैं. इसे लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है.

By Raj Lakshmi | April 29, 2024 4:47 PM
an image

Jharkhand news – छठे चरण में नामांकन के लिए आज से अधिसूचना जारी हो रही है. इसके साथ ही झारखंड का चुनावी तापमान भी अपने चरम पर होगा. इसे लेकर पीएम मोदी और राहुल गांधी की जनसभाएं भी आयोजित की जा रही है. मई महीने के झारखंड के बढ़ते तापमान के साथ ही सियासी तापमान भी बढ़ने वाला है. पीएम मोदी 3 और 4 मई को झारखंड में होंगे. वहीं, राहुल गांधी की सभाएं भी तय की जा रही है. इसे लेकर पार्टी नेता तैयारियों में भी जुटे नजर आ रहे हैं. कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभा भी संभावित है. आपको बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नामांकन दाखिल करने में झारखंड आ चुके हैं. पीएम मोदी गीता कोड़ा के प्रचार में शामिल होने आयेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version