नरेंद्र मोदी देश के पीएम के तौर पर रविवार रात तीसरी बार शपथ लिया. ऐसा करने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू के बाद वह दूसरे पीएम बने हैं. पीएम मोदी ने 72 कैबिनेट मंत्री के साथ ही राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण किया. शपथ लेने वाले मंत्रियों में 33 नए चेहरे दिखें.
वहीं, आज मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट शाम 5 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होनी है. पीएम मोदी अपने 72 कैबिनेट मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण करने के बाद पहली बार बैठक करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सभी के साथ शपथ ग्रहण से पहले बैठक की थी. इस बैठक में उन्होंने अगले 5 वर्षों के रोड मैप पर चर्चा की थी.
रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी है, जिसके कारण बस खाई में गिर गई. जिसमें 10 लोगों की मरने की खबर है इसके साथ ही 33 लोग घायल हुए हैं. बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी, तभी आतंकवादियों ने उस बस पर हमला कर दिया जिससे बस का संतुलन खराब हुआ और बस खाई में पलट गई.
रांची लोकसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीतने वाले संजय सेठ को मोदी 3.0 सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मंत्रियों के साथ संजय सेठ ने रविवार (9 जून) को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. संजय सेठ के साथ अन्नपूर्णा देवी ने भी शपथ ली. अन्नपूर्णा देवी मोदी 2.0 में केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुकी हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति भवन में अपने 72 मंत्रियों के साथ शपथ लिया. इनमें बिहार से 8 सांसद सदस्य हैं. आठ मंत्रियों में बीजेपी से चार मंत्रियो ने शपथ लिया. जबकि चार बीजेपी के सहयोगियों ने शपथ लिया है. इसमें 3 सवर्ण, 01 ओबीसी, 02 अति पिछड़ा, 02 दलित जाति के सांसद शामिल हैं.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश