Prabhat Khabar Health Camp : सहरसा में निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़

प्रभात खबर के निशुल्क चिकित्सा शिविर में भारी बारिश के बीच भी मरीजों का जमावड़ा लगा रहा. मौसम के खराब रहने का मानो कोई असर नहीं था और महज कुछ घंटों के शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने अपना इलाज करवाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 6:56 AM
an image

सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दे को जनता के सामने प्रमुखता से रखने वाली प्रभात खबर के निशुल्क चिकित्सा शिविर में भारी बारिश के बीच भी मरीजों का जमावड़ा लगा रहा. मौसम के खराब रहने का मानो कोई असर नहीं था और महज कुछ घंटों के शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने अपना इलाज करवाया. शिवपुरी रेलवे फाटक सामुदायिक हॉल सहरसा में रविवार के शिविर में डॉ अंकित आनंद, डॉ नेहा व डॉ बीके यादव ने क्रमश दांतों और सामान्य रोगो के मरीजो का निशुल्क जांच व उनके बीच निशुल्क दवा का वितरण भी किया. मेडिकल के छात्र अंशु ने मरीजों का शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर व वजन संबंधित उसके प्रोफाइल तैयार किए. श्रीराम फार्मास्यूटिकल्स, जेन मेङ इस्लामिया चौक और मेंडोज फार्मा के मनीष सिंह के सहयोग से विभिन्न तरह की दवा, मास्क का वितरण किया गया. दांतो के मरीजों की संख्या ज्यादा रही जिसमें दस से बीस आयुवर्ग के बच्चों के बीच दांतों में सड़न, मुंह की बदबू और मसूड़े से संबंधित बीमारियां पाई गई. सामान्य बुखार, गठिया,कमजोरी और सर्दी खांसी समेत कुछ असाध्य रोगों के मरीज भी मिले जिन्हें उचित सलाह दी गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version