जिसके तहत 17 मार्च को सुबह सात बजे पटना न्यू सचिवालय विकास भवन (सूचना भवन) से विधानसभा गेट शहीद स्मारक तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी और लोगों से मतदान की अपील की जायेगी. प्रभात खबर के इस अभियान को लेकर बड़ी संख्या में सामाजिक व जन संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं, स्कूल-कॉलेज प्रबंधन ने हाथ बढ़ाये हैं. ये सभी प्रभात खबर के इस अभियान के सहभागी बनेंगे.
सामाजिक संगठन मतदाता जागरूकता रैली में ले रहे भाग
प्रभात खबर की ओर से आयोजित इस मतदाता जागरूकता रैली में विभिन्न सामाजिक संगठन भी भाग ले रहे हैं. इनमें बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सशस्त्र सीमा बल- 40वीं वाहिनी, पाटलिपुत्र सर्राफा संघ, बिहार महिला उद्यमी संघ, साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार, टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार, पटना रोटरी क्लब ऑफ पटना, बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ शामिल होंगे.
इसके अलावा बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (पटना ), गेल इंडिया लिमिटेड, लघु उद्योग भारती, विश्व संवाद केंद्र, ज्वाइंट फोरम ऑफ दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक यूनियंस, महाराष्ट्र मंडल पटना, बांकीपुर क्लब प्राइवेट लिमिटेड, पटना सेनेटेनियल, प्रभात प्रकाशन, डाॅ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर, न्यू मार्केट दुकानदार कल्याण समिति, मिस्त्री बुलाओ, किलकारी, रेनबो होम्स, एबन्डेंट लाइफ फाउंडेशन, अमिशु फेडरेशन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गुरु रहमान सह अद्म्य अदिति गुरुकुल, भूमिहार महिला समाज, गोल इंस्टीट्यूट, सिमेज कॉलेज, सौरव सिंह सह टॉपर्स लाइब्रेरी, पाटलिपुत्रा नगर विकास समिति-पटना, पाटलिपुत्रा परिषद-पटना सिटी, बिहार राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आदि शामिल हैं.