सेब से भी महंगे इलाहाबादी अमरूद, दुकानदार परेशान, खरीदारों को टेस्ट पसंद, दाम से दिक्कत

देर से ठंड शुरू होने के कारण अमरूद की फसल में कीड़े लग जा रहे हैं. पैदावार कम होने और बाजार में मांग के चलते अमरूद की मूल्यों में इतनी बढ़ोतरी हो गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2021 5:44 PM
feature

Prayagraj Guava Video: दुनियाभर में अपने स्वाद के लिए मशहूर इलाहाबादी अमरूद इस बार सेब से भी महंगा बिक रहा है. व्यवसायी इसकी वजह इलाहाबादी अमरूद की कम पैदावार को बता रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि कुछ सालों से मौसम में हो रहे परिवर्तन का असर अमरूद के पैदावार पर भी पड़ा है. पहले जहां ठंड अक्टूबर नवंबर में शुरू हो जाती थी, अब दिसंबर में ठंढ पड़नी शुरू हो रही है. देर से ठंड शुरू होने के कारण अमरूद की फसल में कीड़े लग जा रहे हैं. पैदावार कम होने और बाजार में मांग के चलते अमरूद की मूल्यों में इतनी बढ़ोतरी हो गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version