साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. बेंगलुरु में एक महाराष्ट्रीयन मां के घर जन्मे रजनीकांत का जन्म नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है, जिसका नाम छत्रपति शिवाजी के नाम पर रखा गया है. एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े रजनीकांत ने अपने जीवन के शुरुआती दिनों में संघर्ष किया. सबसे पहले, उन्होंने कुली के रूप में काम किया, बढ़ई का काम किया, पैसे के लिए चावल की बोरियां ढोईं और आखिरकार, उन्होंने बैंगलोर ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर बनने के लिए परीक्षा दी. वह एक बस कंडक्टर के रूप में भी अपनी एक्टिंग से इतना दिल जीतने में कामयाब रहे कि लोग अन्य बसों को छोड़कर इस युवा और आकर्षक कंडक्टर की बस में आने का इंतजार करते थे. उन्हें अमिताभ बच्चन काफी पसंद हैं. उन्होंने उनकी फिल्म के कई रीमेक किए हैं. 70 के दशक के अंत और 80 के दशक की शुरुआत रजनीकांत का समय था. उन्होंने मुल्लुम मलारुम, जॉनी, थिल्लू मुल्लू जैसी फिल्मों में कॉमेडी किरदार निभाए जो काफी हिट रहीं. बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों की लगातार सफलता के बाद वह बैंकेबल सितारों में से एक बन गए.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश