देश के छठे व झारखंड के तीसरे चरण की 4 लोकसभा सीटों (रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह) के लिए 25 मई को मतदान होगा. गिरिडीह, धनबाद, रांची व जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में गुरुवार 23 मई की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया. चारों सीटों के लिए शनिवार की सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इस चरण में कुल 82,16,506 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सबसे ज्यादा 22,85,237 मतदाता धनबाद लोकसभा क्षेत्र में हैं. वहीं, रांची में 21,97,331, जमशेदपुर में 18,69,278 व गिरिडीह में 18,64,660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान के लिए धनबाद में 2539, रांची में 2377, गिरिडीह में 2160 व जमशेदपुर में 1887 बूथ (कुल 8,963) का बनाये गये हैं. मतदान के लिए 17,926 बैलेट यूनिट व 8963 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है. झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव में कुल 93 प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. सबसे अधिक 27 उम्मीदवार रांची लोकसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जमशेदपुर व धनबाद से 25-25 प्रत्याशी और गिरिडीह में 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होंगे.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश