धनबाद, प्रतीक पोपट : धनबाद क्लब में होने वाले सावन सेलिब्रेशन इस बार खास होगा. इस बार का सेलिब्रेशन वेडिंग थीम पर आधारित होगा. इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए क्लब के सचिव संजीव बीओत्रा, वरीय उपाध्यक्ष वाई एन नरूला, चेतन गोएनका, विकास शर्मा, रीता चावड़ा, पूनम कुमार एवं गुरदीप कौर संधू ने संयुक्त रूप से कहा कि इस साल क्लब का सावन समारोह सामान्य थीम से अलग हटकर होगा. सचिव संजीव बीओत्रा ने कहा कि यह क्लब हर साल चार-पांच बड़े कार्यक्रम प्रस्तुत करता है. उन्हीं बड़े कार्यक्रमों में से एक इस बार का सावन सेलिब्रेशन होगा जो वेडिंग थीम पर आधारित है. वेडिंग थीम पर एक बहुत ही आकर्षक संगीतमय प्ले की प्रस्तुति भी की जाएगी, जिसमें विवाह के दृश्यों को जीवंत किया जाएगा. इस प्ले में लड़का पंजाबी, लड़की बंगाली तथा विवाह के अन्य किरदार भारत के अलग-अलग प्रांत के होंगे. इस प्रस्तुति में दूल्हा-दुल्हन कब मिले, कहां मिले, शादी कैसे तय हुई और उनकी शादी के रोचक दृश्य के अलावा मेहंदी रस्म, हल्दी रसम और लेडिस संगीत की भी शानदार एवं मनभावन प्रस्तुति की जाएगी. इस समारोह में सभी प्रतिभागी धनबाद क्लब के सारे सदस्य एवं परिजन होंगे. वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए रीता चावड़ा ने बताया कि धनबाद क्लब का यह कार्यक्रम महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए ही है. इस पूरे प्ले में स्टेज में 57 किरदार होंगे जो अपनी भूमिका निभाएंगे. इसमें धनबाद क्लब की महिला सदस्याओं एवं क्लब के बच्चों द्वारा पिछले दो महीनों से तैयारियां चल रही है. इसमें कोलकाता से आये कोरियोग्राफर, मेकअप मैन, कॉस्टयूम डिजाइनर तथा बैक प्ले में अन्य जरूरी चीजों का सहयोग प्रदान कर रही है. शुक्रवार की शाम मेहंदी की रसम तथा लेडीज संगीत का आयोजन किया गया था. साथ ही क्लब की महिलाओं एवं बच्चों का छोटा सा सेलिब्रेशन भी है. धनबाद क्लब की इस प्रतिक्षित नई ‘सावन सेलिब्रेशन’ प्रस्तुति में क्लब के सदस्यों का प्रवेश नि:शुल्क है.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश