Shabaash Mithu Teaser:खेल के मैदान में मिताली राज बनकर तापसी पन्नू की शानदार एंट्री, दमदार टीजर हुआ रिलीज

Shabaash Mithu Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर आज रिलीज हो गया. फिल्म में तापसी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन 'मिताली राज' के रोल में नजर आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 12:49 PM
feature

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू पिछले दिनों फिल्म ‘लूप लपेटा’ में नजर आई थी. हालांकि फिल्म उतना कमाल नहीं कर पाई थी. अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें वो क्रिकेटर के रोल में दिख रही है. बता दें कि फिल्म में एक्ट्रेस भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन ‘मिताली राज’ के रोल में दिखेंगी.

तापसी पन्नू ने टीजर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा, “इस जेंटलमैन्स स्पोर्ट में, उसने इतिहास को फिर से लिखने की जहमत नहीं उठाई… इसके बजाय उसने HERSTORY बनाया! #AbKhelBadlega #ShabaashMithu जल्द आ रहा है! #BreakTheBias #ShabaashMithu #ShabaashWomen #ShabaashYou.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version