Sawan 2023: शिवलिंग जो बदलता है दिन में तीन बार रंग, जानें मंदिर से जुड़ी रोचक कहानी

कानपुर के जागेश्वर मंदिर में स्थापित शिवलिंग सुबह के वक्त ग्रे रंग का दिखाई देता है, जबकि दिन में ब्राउन रंग का और रात के वक्त इस शिवलिंग का रंग ब्लैक दिखाई देता है.

By Amit Yadav | August 17, 2023 11:08 AM
an image

कानपुर: नवाबगंज में बना भगवान भोलेनाथ का एक ऐसा शिव मंदिर है जहां पर शिवलिंग दिन में तीन बार रंग बदलता है. जागेश्वर मंदिर में स्थापित शिवलिंग सुबह के वक्त स्लेटी रंग का दिखाई देता है, जबकि दिन में भूरा रंग का और रात के वक्त इस शिवलिंग का रंग ब्लैक दिखाई देता है.

इस मंदिर की स्थापना के पीछे एक अद्भुत कहानी है. बताया जाता है कि 300 साल एक किसान की एक दुधारू गाय ने अचानक दूध देना बंद कर दिया. किसान को लगा कि कुछ गड़बड़ जरूर है. उसने एक दिन गाय का पीछा किया तो देखा कि वह एक टीले जाकर रुकती है और उसका दूध वहीं निकल जाता है. इसकी जानकारी उसने गांव वालों को दी. इस पर टीले की खोदाई की गयी तो यहां एक शिवलिंग निकला. इसके बाद उसे वहीं स्थापितकर दिया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version