Home Badi Khabar Solar Eclips 2020: भारत सहित दुनिया भर में कुछ ऐसा दिखा ‘सूर्यग्रहण’ का नजारा

Solar Eclips 2020: भारत सहित दुनिया भर में कुछ ऐसा दिखा ‘सूर्यग्रहण’ का नजारा

0
Solar Eclips 2020: भारत सहित दुनिया भर में कुछ ऐसा दिखा ‘सूर्यग्रहण’ का नजारा

21 जून को साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण लगा. ग्रहण की शुरुआत सुबह तकरीबन 9 बजे हुई और दोपहर के 3 बजे तक चला. इस दौरान चंद्रमा की छाया ने सूरज को ढंकना शुरू किया. इस वजह से सूरज पहले तो आधे चांद की तरह दिखा फिर धीरे-धीरे वलयाकार होता चला गया.

जब चांद ने सूरज के लगभग 99 फीसदी हिस्से को ढंक लिया तो सूरज के किनारों में छल्ले दिखाई देने लगे. ये किसी अंगूठी की तरह दिखाई पड़ रहे थे.

सूर्यग्रहण झारखंड और बिहार सहित देश के सभी राज्यों में दिखा. जैसे ही ग्रहण का समय शुरू हुआ लोग अपने आंगन, छत या घरों के आसपास बने मैदानों में इकट्ठा हो गये. किसी ने प्रोटेक्टिव चश्मा लगाया हुआ था तो किसी ने एक्सरे वाली शीट का इस्तेमाल किया. कहीं-कहीं लोग थाली में पानी डालकर उसमें सूर्यग्रहण देखते नजर आये.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version