Startup Insights: यह स्टार्टअप झारखंड में घर-घर पहुंचा रहा ऑर्गैनिक मिल्क, ऐसे हुई शुरुआत

Startup Insights: स्टार्टअप इंसाइट्स में बात झारखंड बेस्ड स्टार्टअप की. प्योरेश डेली की शुरूआत झारखंड से की गई है जिसके द्वारा लोगों को ऑर्गेनिक डेयरी फूड्स पहुंचाया जाता है. झारखंड में साल 2017 में एक स्टार्टअप शुरू किया जिसके द्वारा ये झारखंड के लोगों तक ऑर्गैनिक दूध और मिल्क प्रोडक्टक्स पहुंचाते हैं.

By Neha Singh | June 2, 2024 11:40 AM
an image

Startup Insights: मूल रूप से रांची के रहने वाले दो दोस्तों ने देश-विदेश की नौकरी छोड़ कर झारखंड आकर स्टार्टअप की शुरूआत की और आज इनका ये स्टार्टअप आज झारखंड समेत देश में अपनी पहचान बना रही है. रांची के नामकुम और लालपुर के रहने वाले मनीष पीयूष और आदित्य कुमार ने प्योरेश नामक डेरी स्टार्टअप की शुरूआत की. 2019 में शुरू हुए ऑर्गेनिक मिल्क के स्टार्टअप से आज यह कंपनी कई तरह के डेरी प्रोडक्ट्स बनाता है. मनीष और आदित्य की इस स्टार्टअप के पीछे सोच अपने राज्य से कुछ बड़ा करने का है.मनीष बताते हैं कि 2017 में हम दोनों ने अपना कुछ शुरू करने के लिए अपनी-अपनी कंपनियों से रिजाइन दिया और रांची आ गए. इसके बाद हम ये सोचने लगे कि आखिर यहां से ऐसा क्या किया जा सकता है जिससे लोगों का और राज्य दोनों के लिए भला हो. मनीष और आदित्य ने शुरूआत में कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर बनाने से शुरूआत की. इस क्रम में जब उन्हें एक मिल्क प्रोसेसिंग कंपनी का सॉफ्टवेयर बनाने का काम मिला तब उन्हें पता चला कि हर दिन सारे लोग कितना केमिकल मिक्स दूध का सेवन करते हैं. यहां से इन दो दोस्तों ने झारखंड को प्योर और ऑर्गेनिक मिल्क पिलाने की ठानी और इस बिजनेस में घुसने का मन बना लिया. शुरूआत गुणवत्ता वाली दूध के साथ की और अब पूरे झारखंड समेत कई जगहों पर दूध के साथ केमिकल फ्री मिठाई, पनीर, गाय का धी दही भी सप्लाई करते हैं.

Also Read: Startup: स्टार्टअप में चाहिए सक्सेस? …तो सुन लीजिए इनकी बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version