सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘गदर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी रिलीज हो रही है. हालांकि, साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को आमिर खान की ‘लगान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर का सामना करना पड़ा था, और दोनों फिल्मों को ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया था. अब सनी देओल ने इस टकराव पर चुप्पी तोड़ी है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल ने कहा, “गदर ने (बॉक्स ऑफिस पर) 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जबकि लगान ने बहुत कम कमाई की. मुझे समझ नहीं आता कि लोग तुलना क्यों करते हैं – चाहे वह व्यवसाय से हो या संभावना के बिंदु से. गदर की धारणा नहीं थी, लोगों ने सोचा कि यह यह मसाला फिल्म है, ये पुरानी टाइप की पिक्चर है, पुराने टाइप के गाने हैं. दूसरी ओर, लोगों ने सोचा कि लगान क्लासिक है. तथाकथित लोग जो फिल्मों के बारे में बात करते हैं, उन्होंने गदर को पूरी तरह से खत्म कर दिया था. यह लोगों की फिल्म बन गई और उन्हें यह पसंद आई. अवार्ड शो में, मुझे याद है कि उन्होंने गदर का मजाक बनाया था, लेकिन हम इससे परेशान नहीं थे. उन्होंने आगे कहा, “मैं जो कहने की कोशिश कर रहा हूं, वह यह है कि जो फिल्म ज्यादा अच्छी होती है फिर भी आप उनकी दूसरी फिल्मों के बाराबरी में ले आते हो. जिस चीज की बाराबरी नहीं है, मत करो.”
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश