Agra News: आगरा के व्यवसायिक क्षेत्र संजय प्लेस में स्थित शहीद स्मारक में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा आने वाले लोगों के लिए एंट्री शुल्क तय किया गया था. और इसका आदेश एडीए ने 25 मार्च को दिया था जिसे 15 अप्रैल से प्रभावी रूप से लागू करना था. लेकिन इस आदेश के बाद आगरा के तमाम सामाजिक संगठन विरोध करने लगे. ऐसे में आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा आपत्तियां मांगी गई. अब तक आगरा विकास प्राधिकरण को करीब 14 आपत्तियां प्राप्त हुई जिस पर विचार विमर्श करते हुए शहीद स्मारक में प्रवेश के लिए लगने वाले शुल्क को समाप्त कर दिया है. और पहले की तरह अब लोग शहीद स्मारक में निशुल्क रूप से प्रवेश कर सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें