Home Religion सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की मिलेगी कृपा, आपकी राशि में क्या है खास?

सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की मिलेगी कृपा, आपकी राशि में क्या है खास?

0
सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की मिलेगी कृपा, आपकी राशि में क्या है खास?

Rashifal 4 August: आज श्रावण मास की कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि है. इसके उपरांत द्वादशी तिथि शुरू हो जाएगी. सावन मास को भगवान शिव की पूजा का महीना माना जाता है. आपको भी भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा चाहिए तो सावन मास में हर दिन स्नान-ध्यान के बाद पूजा अवश्य करें. यहां देखिए आज (4 अगस्त) के राशिफल में आपके लिए क्या कुछ खास है?

श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी दिन-02:11 उपरांत द्वादशी

श्री शुभ संवत-2078, शाके-1943, हिजरी सन-1442-43

सूर्योदय-05:26

सूर्यास्त-06:24

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- मृगशिरा उपरांत आद्रा

व्याघात-योग

बा- करण सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-कर्क, चंद्रमा-वृष, मंगल-सिंह, बुध-कर्क, गुरु-कुंभ, शुक्र-सिंह, शनि-मकर, राहु-वृष, केतु-वृश्चिक

चौघड़िया 

प्रात: 06:00 से 07:30 तक लाभ

प्रातः 07:30 से 09:00 तक अमृत

प्रातः 09:00 से 10:30 बजे तक काल

प्रातः10:30 बजे से 12:00 बजे तक शुभ

दोपहरः 12:00 से 01:30 बजे तक रोग

दोपहरः 01:30 से 03:00 बजे तक उद्वेग

दोपहरः 03:00 से 04:30 बजे तक चर

शामः 04:30 से 06:00 तक लाभ

उपायःनवरात्र में माता दुर्गाजी को शहद को भोग लगाने से भक्तो को सुंदर रूप प्राप्त होता है व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है।

आराधनाःॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात् ॥

खरीदारी के लिए शुभ समयःदोपहरः12:00 से 01:30 बजे तक लाभ

राहु काल:12:00 से 01:30 बजे तक.

दिशाशूल-ईशान एवं उत्तर पूर्व

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version