असम से कोलकाता आ रही 13176 कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर बंगाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत की सूचना आई है. वहीं, 25 लोग घायल हुए हैं. एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने यह जानकारी दी है. रेलवे की ओर से कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां से लोग रेल हादसे से जुड़ी सूचना ले सकते हैं. पूरी इस घटना के बाद रेलवे ने बयान जारी किया है. बयान जारी करते हुए रेलवे ने इस रेल हादसे की वजह बताई है. रेलवे ने माना है कि एक कंटेनर ट्रेन के सिग्नल ओवर शूट करने के चलते ही हादसा हुआ. दरअसल, रेड सिग्नल होने के बाद भी मालगाड़ी आगे बढ़ गइ थी. अपने जारी बयान में रेलवे ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो पार्सल बोगी के साथ ही गार्ड बोगी भी क्षतिग्रस्त हुई है. दुर्घटना के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां छिटक कर इधर-उधर हो गईं हैं. घटना के बाद चारों ओर चीख पुकार मची हुइ है. आपदा राहत के लिए टीमों को दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है. पूर्व रेलवे ने सियालदह और नैहाटी स्टेशन पर विशेष यात्री सहायता बूथ बना दिया है. इसके अलावा कटिहार स्टेशन पर भी हेल्प डेस्क बना है.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश