झारखंड: 6 नक्सलियों से अकेली भीड़ गयी लड़की, एरिया कमांडर को टांगी से काटा II Gumla II Jharkhand

झारखंड की एक आदिवासी बेटी ने साबित किया है, यदि हिम्मत हो तो किसी का भी मुकाबला किया जा सकता है. चाहे सामने वाला हथियारों से लैस ही क्यों ना हो. चाहे कितना ही ताकतवर क्यों ना हो. ये कहानी है, गुमला में एक आदिवासी युवती विनीता उरांव की.

By SurajKumar Thakur | May 7, 2020 4:30 PM
an image

झारखंड की एक आदिवासी बेटी ने साबित किया है, यदि हिम्मत हो तो किसी का भी मुकाबला किया जा सकता है. चाहे सामने वाला हथियारों से लैस ही क्यों ना हो. चाहे कितना ही ताकतवर क्यों ना हो. ये कहानी है, गुमला में एक आदिवासी युवती विनीता उरांव की.

विनिता ने अपने परिवार की रक्षा के लिये जो किया, उसकी हर कोई मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहा है. आईए आपको पूरा मामला समझाते हैं. विनिता ने परिवार पर हमला करने आये नक्सलियों को मार भगाया. उसने पीएलएफआई के एरिया कमांडर बसंत गोप को टांगी से काट डाला.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version