UP Nikay Chunav: आगरा में नामांकन के अंतिम दिन दिग्गजों ने भरा पर्चा, सभी ने की जीत के दावे

UP Nikay Chunav: आगरा में नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शहर के दिग्गजों ने अपने नामांकन पूर्ण किए और सभी ने अपनी जीत के दावे किए. यहां एक तरफ भाजपा की महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर ने छठवीं बार बीजेपी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से आवाहन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2023 9:41 PM
an image

UP Nikay Chunav: आगरा में नगर निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शहर के दिग्गजों ने अपने नामांकन पूर्ण किए और सभी ने अपनी जीत के दावे किए. यहां एक तरफ भाजपा की महापौर प्रत्याशी हेमलता दिवाकर ने छठवीं बार बीजेपी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से आवाहन किया, वहीं दूसरी तरफ सपा से महापौर प्रत्याशी जूही प्रकाश ने कहा कि इस बार बीजेपी का किला ध्वस्त हो जाएगा. इस बार समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जनता जिताएगी और महापौर सपा का बनाएगी. नगर निगम में सुबह 10:00 बजे से ही महापौर पद के प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. लगातार प्रत्याशी अपना नामांकन भरने के लिए नगर निगम पहुंचने लगे. किसी के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरने को लेकर खुशी दिखाई दे रही थी. तो कोई पूरी तरह से आश्वस्त था कि वह अपने विरोधी को हराकर इस बार जीत का परचम लहराएगा.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version