UP T20 League 2023: 30 अगस्त को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. इस क्रिकेट लीग में नोएडा सुपर किंग्स और कानपुर सुपर स्टार्स से मुकाबले की शुरुआत होगी. नोएडा सुपर किंग्स के खिलाड़ियों में उत्साह भरने के लिए एक निजी होटल में जर्सी के अनावरण के साथ खिलाड़ियों की सूचि जारी की गई. समाविस्ट एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड की फ्रेंचाइजी ने टीम नोएडा सुपर किंग्स की जर्सी का अनावरण बड़े ही धूमधाम से किया.समाविस्ट एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के ओनर आनंद कनौडिया ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी टीम के खिलाडी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया सभी मैच ग्रीन पार्क में खेले जाएंगे. इस लीग में तीस मैच होंगे. जिसमे दो-दो मैच पांच टीमों के साथ खेले जाएंगेऔर इसमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच होगा.
संबंधित खबर
और खबरें