Home Badi Khabar Video: नाइट लैंडिंग के लिए कानपुर एयरपोर्ट तैयार, अंधेरे और कोहरे में भी उतरेंगे विमान, होगी ये खूबियां

Video: नाइट लैंडिंग के लिए कानपुर एयरपोर्ट तैयार, अंधेरे और कोहरे में भी उतरेंगे विमान, होगी ये खूबियां

0
Video: नाइट लैंडिंग के लिए कानपुर एयरपोर्ट तैयार, अंधेरे और कोहरे में भी उतरेंगे विमान, होगी ये खूबियां

कानपुर के चकेरीएयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्धघाटन 26 मई को होगा.26 मई से यहा पर दिन और रात दोनो समय विमान उड़ान भरेंगे. वहीं एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के 2800 मीटर के रनवे पर 1 किमी तक एप्रोच लाइट लगाई जाएगी. अभी फिलहाल 300 मीटर तक एप्रोच लाइट लगीं हुई है.एप्रोच लाइट लग जाने से रात और कोहरे में भी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग हो सकेगी. भविष्य में एयरपोर्ट पर फ्लाइट की संख्या बढ़ती देखकर एयरफोर्स 1 किमी तक इन लाइटों को लगाएगा.इसके लिए जिला प्रशासन से वायु सेना ने जमीन मांगी हुई है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version