Viral Video: ‘रसोड़े में कौन था?’ सीन का फिर चढ़ा बुखार, कोकिला और गोपी बहू बन ये बच्चियां मचा रही हैं धमाल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक अनोखा और मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें तीन छोटी बच्चियों को गोपी बहू के सीरियल का फेमस कुकर वाला सीन रीक्रिएट करते देखा जा सकता है. देखिए इस वीडियो को.

By Neha Kumari | June 6, 2025 2:29 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि तीन नन्ही लड़कियां साड़ी पहनकर ‘साथ निभाना साथिया’ सीरियल का फेमस सीन रीक्रिएट कर रही हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक छोटी लड़की कोकिला बनी है, जबकि दो अन्य लड़कियां गोपी और राशि बनी हैं. कोकिला बनी लड़की उनसे पूछती है ‘कल मेरी साड़ी पर जूस गिरा था और मैं नहाने गई थी, तो मेरे पीछे से रसोड़े में कौन आया था?’

वह यही लाइन बार-बार दोहराती है. इस पर गोपी बहू बनी लड़की डरते हुए जवाब देती है ‘राशि बेन.’ यह सुनकर कोकिला बनी लड़की उसे डांटते हुए कहती है ‘ये राशि! तुमने कुकर में से चने निकाल दिए और खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया.’ इस पर राशि बनी लड़की मुंह छुपाने लगती है. तीनों बच्चियों के इस मजेदार वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को खूब हंसाया है. हालांकि, बता दें कि यह वीडियो असली नहीं है इसे AI की मदद से बनाया गया है.

यह भी पढ़े: Viral Video : हम बिहारी बोल रहे हैं, हमसे बहस जिंदगी तहस–नहस, देखें मजेदार वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version