A mother gives her daughter an unforgettable moment in her life.
A wonderful moment!pic.twitter.com/HGSh6TMhyP...— Figen (@TheFigen_) May 5, 2024
Viral Video: एक मां और बच्चे के रिश्ते को इस दुनिया में सबसे अनमोल माना जाता है. इस रिश्ते से बढ़ कर दुनिया में और कोई भी रिश्ता नहीं. मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती, अपने बच्चे की खुशी उसके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. इस वीडियो में आप एक मां को अपनी बेटी के साथ बहुत ही अनोखे तरीके से खेलते हुए देखेंगे. वीडियो में मां ने अपनी बेटी को गोद में एक चेयर में बैठा लिया है और सामने टीवी में रेलवे ट्रैक का वीडियो चल रहा है. मां चेयर को इस तरह से कंट्रोल कर रही है कि बेटी को ऐसा लग रहा है कि वह सच में टीवी के अंदर है. बच्ची इस वर्चुअल राइड का मजा लेते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो को देख आपको भी लगेगा कि यह बच्चों के साथ खेलने का कितना क्रिएटिव तरीका है.
इस वीडियो को देख आपको भी अपनी मां के साथ बिताए हुए पल याद आ जाएंगे. अपनी मां को ये बताने के लिए कि वह कितनी स्पेशल है, आप इस मदर्स डे उन्हें उन्हें विश कर सकते हैं. इस साल मदर्स डे 12 मई को मनाया जाने वाला है.
Also Read: Viral Video: ऐसे कार कौन चलाता है भाई? ड्राइवर का ताव तो देखो…
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश