Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक आदमी अपने घर की छत पर बैठा हुआ है. ऊपर आसमान में इंडियन एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर उड़ रहा है. आगे देखा जा सकता है कि एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर उसके छत के ऊपर आकर उड़ते हुए आदमी को सामान हेलीकॉप्टर से नीचे गिराकर देने लगता है. दरअसल, यह वीडियो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में आए बाढ़ के बाद इंडियन एयरफोर्स द्वारा चलाए गए राहत मिशन का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग घरों की छत पर राहत के सामानों को लेने के लिए खड़े हैं और इंडियन एयरफोर्स एक-एक कर सभी के घरों में राहत सामान गिरा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. इस वीडियो को शेयर किया है @trendruiners नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर.
संबंधित खबर
और खबरें