Viral Video: बारिश में बगैर भिगोए ऑफिस पहुंचाती है ये ‘छतरी वाली बाइक’

Viral Video: इंस्टाग्राम में mwigtools नाम के अकाउंट से पोस्ट इस वीडियो में एक बाइक नजर आ रही है जिसमें एक केबिन है, जो बारिश में भीगने से बचाती है. इसे Motorcycle with a closed cabin कहा जा रहा है.

By Abhishek Anand | June 24, 2024 5:13 PM
an image

Viral Video: बारिश के मौसम की शुरुआत बस होने ही वाली है और इसके साथ ही बाइक या टू-व्हीलर पर सफर करने वाले बारिश में भींगने को लेकर सोचना भी शुरू कर चुके हैं. बारिश के मौसम में भीगने का एक अलग ही मजा होता है मगर ऑफिस या किसी जरूरी काम में जाते वक्त कोई भी शख्स ये नहीं चाहता की वो भीगे.. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बाइक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. इंस्टाग्राम में mwigtools नाम के अकाउंट से पोस्ट इस वीडियो में एक बाइक नजर आ रही है जिसमें एक केबिन है, जो बारिश में भीगने से बचाती है. इसे Motorcycle with a closed cabin कहा जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version