Viral Video: शुरू होते ही खत्म हो गया कमरा, किराया जानकर चकरा जाएगा आपका दिमाग

Viral Video: बेंगलुरु से एक ऐसे कमरे का वीडियो आया है जो शुरू होते के साथ ही खत्म हो जा रहा है, जहां रहना बेहद मुश्किल है लेकिन जब आप उसका किराया सुनेंगे तो आप दंग रह जायेंगे.

By Pushpanjali | February 10, 2025 4:42 PM
an image

Viral Video: बेंगलुरु में रहना मतलब किराए पर मोटी रकम खर्च करना. बेंगलुरु में ऐसा है कि किराए आसमान छू रहे हैं और कमरे दिन पर दिन छोटे होते जा रहे हैं. वहां के लोग बस एक इंसान एक बिस्तर और एक कुर्सी रह पाये मुश्किल से इतनी ही जगह बनाते हैं. ऐसे लोग जिनका छोटे कमरे में या बंद में दम घुटता है वैसे लोग तो ऐसे कमरों में रहने की कल्पना भी नहीं कर सकते. हाल ही में बेंगलुरु का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपने दोस्त के कमरे को दिखा रहा है और बता रहा है कि उसका किराया 25 हज़ार रुपये है. वह कमरा ऐसा ही कि अगर आप दोनों हाथ अपने सीधे कर दो तो बस उतनी ही जगह है वहां, लोग चाह कर भी उस कमरे में एक आलमारी तक नहीं रख सकते और दो लोग अगर उस कमरे में रहें तो उन्हें घुटन होने लगे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बेंगलुरु में रहने की दिक्कत और बढ़ते किराए को लेकर काफी टिप्पणियां हो रही हैं और लोग जमकर इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को abhiskks_17 नाम के यूजर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version