Viral Video: उम्र छोटी, फिर भी चलाएंगे स्कूटी, देखे स्कूटी चलाते बच्चे का यह वायरल वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर स्कूटी चलाते हुए एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें यह बच्चा अपने दोस्त के साथ स्कूटी की सवारी करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो पोस्ट करने वाले यूजर ने बच्चों के लिए चिंता जताई है और लिखा है कि इतनी कम उम्र में गाड़ी चलाकर बच्चे खुद अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं और दूसरों की भी. आप भी देखें इस वीडियो को.

By Anjali Pandey | July 17, 2025 1:46 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है. इसमें दो बच्चे स्कूटी की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें से एक बच्चा स्कूटी चला रहा है. स्कूटी चला रहा छोटा लड़का पूरे कॉन्फिडेंस में नजर आ रहा है. वह और उसका दोस्त कैमरे की ओर देख मुस्कुरा भी रहे हैं. इस वीडियो को देख आपका मनोरंजन तो होगा, पर यह बात चिंता वाली भी है. इन बच्चों के माता-पिता ने इन्हें स्कूटी चलाने की इजाजत कैसे दे दी? यूजर ने इसी बात को लोगों के सामने रखने के लिए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखकर यूजर ने बच्चों के माता-पिता के साथ-साथ पुलिस प्रशासन से इस बात पर गौर करने की दरख्वास्त की है, ताकि अंडर-एज ड्राइविंग को रोका जा सके.

लड़के के पैर भी जमीन तक नहीं पहुंचते

कमेंट सेक्शन में लोग अपने विचारों को शेयर कर रहे हैं. एक ने कमेंट में लिखा है कि इस बच्चे के पैर भी जमीन तक नहीं पहुंचते होंगे. तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया है कि ‘इस उम्र में तो हमलोग साइकिल भी ढंग से नहीं चला पाते थे.’ कई लोगों ने कमेंट में गणित भी लगाई है. लिखा है कि अगर दोनों बच्चों की उम्र को जोड़ें (9+9=18), तब जाकर ड्राइविंग की लीगल एज पूरी हो पाएगी. इस सब के साथ लोगों ने बच्चे के माता-पिता पर सवाल खड़े किए हैं और कमेंट कर उन्हें लापरवाह बताया है. ऐसा एक वीडियो नही है, बल्कि कई वीडियो हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसलिए यह जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चे को कम उम्र में गाड़ी चलाने की इजाजत न दें और पुलिस प्रशासन इस मामले में सख्ती दिखाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version