
देश में इस साल ठंड (Winter) फरवरी (1 February) में भी कहर बरपा रही है. उत्तरी और मध्य हिस्से अब भी सर्दी की चपेट (Cold Wave) में हैं जबकि हिमालयी क्षेत्रों में रुक रुककर बर्फबारी (SnowFall ) का दौर जारी है. देश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है.