
पश्चिम बगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही बंगाल की सियासत तेज हो गयी है और बयानबाजी का दौर जारी है. बीजेपी पूरी तरह से ममता बनर्जी पर हमलावर है. अमित शाह जमकर ममता दीदी और टीएमसी पर निशाना साध रहे हैं. ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी को लेकर कल ही अमित शाह ने ममता पर परिवारवाद की राजनीति का करने का आरोप लगाया. इसके बाद अब ममता के बचाव में भतीजे अभिषेक भी उतर आये हैं. अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोल दिया है. बनर्जी ने कहा कि दिल्ली की सत्ता एक 5.2 फीट की महिला ममता बनर्जी से डर गई है और ये डर मुझे अच्छा लगा.