साल 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से अपनी शादी के लिए मशहूर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने हाल ही में अपनी तीसरी शादी की खबरों से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. इस बार उन्होंने उर्दू टेलीविजन में अपनी पहचान बनाने वाली मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद के साथ निकाह किया. सना जावेद, जिनका जन्म 25 मार्च 1993 को जेद्दा, सऊदी अरब में हुआ था, एक पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं, जो उर्दू टेलीविजन में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं. कराची विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद, उन्होंने 2012 में “शहर-ए-जात” से शुरुआत की और तब से “खानी,” “रुसवाई,” और “डंक” जैसे नाटकों में अपने प्रदर्शन के लिए प्रशंसा हासिल की. पर्सनल लाइफ की बात करें तो सना की जिंदगी में अक्टूबर 2020 में एक खुशी भरा मोड़ आया जब उन्होंने अपने कराची स्थित घर पर एक निजी निकाह समारोह में गायक उमैर जसवाल से शादी कर ली. हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें थीं कि शोएब मलिक और सना जावेद डेट कर रहे हैं और पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पिछले साल पाकिस्तानी अभिनेत्री को उनके जन्मदिन पर बधाई देकर आग में घी डालने का काम किया था. उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे बडी,”
Also Read: कौन है सना जावेद, जो बनी शोएब मलिक की तीसरी पत्नी, सानिया मिर्जा से पहले भी कर चुके हैं शादी
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश