रांची के रहने वाले सुशांत मिश्रा को आईपीएल 2024 की नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. सुशांत मिश्रा अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. सुंशात को इससे पहले भी आईपीएल 2022 के लिए चुना गया था. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सौरभ दुबे की जगह पर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. उस समय उन्हें 20 लाख रुपये में टीम ने अपने साथ जोड़ा. सुंशात मिश्रा का प्रभात खबर के साथ खास लगाव रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस अरगोड़ क्रिकेट कोचिंग सेंटर में सुशांत मिश्रा की ट्रेनिंग हुई है. उसकी स्थापना ‘प्रभात खबर’ के पूर्व खेल संपादक दिवंगत शशि कांत पाठक ने की थी.
शशिकांत पाठक थे सुशांत के पहले कोच
पिता समीर मिश्र ने प्रभात खबर को बताया था कि सुशांत को उन्होंने बचपन में रांची के शशिकांत पाठक के क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण दिलाया था. इसके बाद वे सत्यम रॉय के क्रिकेट एकेडमी हरमू यूथ से जुड़ गए. 2012 में सुशांत ने जिला स्तरीय खेलना शुरू किया था. इसके बाद वे स्टेट लेवल पर खेले. फिर 2016 में वे बंगुलरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी से जुड़े.
जसप्रीत बुमरा हैं सुशांत के रोल मॉडल
सुशांत मिश्रा को आईपीएल 2024 के लिए गुजरात की टीम में शामिल किए जाने पर बधाई मिल रही है. सुशांत के रोल मॉडल टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे हैं. सुशांत की गेंदबाजी एक्शन बहुत हद तक बुमराह से मिलती है.
सुशांत में लगातार 140 किलोमीटर से अधिक गति से गेंद फेंकने की क्षमता : कोच सत्यम रॉय
सुशांत के कोच सत्यम रॉय ने बताया, सुशांत की सबसे बड़ी खासियत है कि वह लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है.
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश