ब्वॉयज लॉकर रूम के बाद अब गर्ल्स लॉकर रूम, जानें क्या है पूरा मामला

इन दिनों साउथ दिल्ली, साउथ दिल्ली के कुछ नामी गिरामी स्कूल औऱ यहां पढ़ने वाले रसूखदारों के बच्चे सुर्खियों में है. इन बच्चों की उम्र 14 से 19 साल के बीच है. इनमें लड़के भी हैं और लड़कियां भी. इसी का साथ चर्चा में है गर्ल्स लॉकर रूम और ब्वॉयज लॉकर रूम. आईए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

By SurajKumar Thakur | May 6, 2020 12:11 PM
an image

इन दिनों साउथ दिल्ली, साउथ दिल्ली के कुछ नामी गिरामी स्कूल औऱ यहां पढ़ने वाले रसूखदारों के बच्चे सुर्खियों में है. इन बच्चों की उम्र 14 से 19 साल के बीच है. इनमें लड़के भी हैं और लड़कियां भी. और चर्चा बटोर रहा है इनका इंस्टाग्राम चैट ग्रुप. इंस्टाग्राम चैट ग्रुप..वैसा ही जैसा व्हाट्सएप में होता है. लेकिन इसमें ऐसा क्या है कि ये इतनी सुर्खियां बटोर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version