धनबाद : बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत तीन कोलयरी नदखुरकी, बेनीडीह और जमुनिया कोलयरी में हजारों असंगठित मजदूरों में प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश है. हजारों असंगठित मजदूर कोयला डीओ की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. उनका कहना है कि रोड सेल कोयला डीओ ऑफर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन को जल्द मजदूर हित में कोयला उपलब्ध कराने की मांग की है. कोयला डीओ की मांग को लेकर तीनों कोलयरी के मजदूरों ने लुतीपहाड़ी अम्बेडर चौक से बीसीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाला.
संबंधित खबर
और खबरें