आपने जरूर अमिताभ बच्चन की ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘लावारिस’ जैसी फिल्में देखी हैं, तो आपको वह मशहूर बाल कलाकार याद होगा, जिसने अपनी ज्यादातर फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया था. वह 70-80 के दशक में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बाल कलाकार थे. बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में अभिमन्यु की भूमिका निभाकर वह लोकप्रिय हो गए, लेकिन अपने करियर के चरम पर अभिनय से दूर रहे. आज वह अपने बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाते हैं. दिल्ली के रहने वाले मयूर राज का फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था, लेकिन किस्मत उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ले आई. मयूर राज वर्मा की मां चाहती थीं कि उनका बेटा एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार जब वह प्रकाश मेहरा का इंटरव्यू लेने पहुंचीं तो डायरेक्टर ने उनसे कहा कि वह अमिताभ बच्चन के बचपन के रोल के लिए एक ऐसे चाइल्ड एक्टर की तलाश कर रहे हैं, जो दिखने में कुछ-कुछ उनके जैसा हो. मास्टर मयूर की मां अपने बेटे का जिक्र करने लगीं. फोटो देखने के बाद प्रकाश मेहरा ने मास्टर मयूर को फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ ऑफर की. मास्टर मयूर की पहली ही फिल्म हिट हो गई और उन्हें दर्जनों फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. वह दर्शकों के बीच ‘यंग अमिताभ’ के नाम से लोकप्रिय हो गए.
Also Read: Amitabh Bachchan का असली नाम जानते हैं आप, जानिए बिग बी की लाइफ से जुड़ी अनसुनी बातें
Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल
Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO
Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो
Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश