नकदी आधारित अर्थव्यवस्था वाले भारत में नकली नोटों के चलन और कालेधन के पनपते व लगातार विकराल होते तंत्र से लड़ने की चुनौती वर्षों से बनी हुई है. ऐसे में जाली नोटों, कालेधन और भ्रष्टाचार की जकड़ से मुक्त होने की दिशा में बड़ा और कड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये की नोटों पर पाबंदी लगा दी है. अचानक लागू किये गये इस फैसले से आम भारतीयों का हलकान होना स्वाभाविक है.
संबंधित खबर
और खबरें