मोदी सरकार के 3 साल : कई मोरचों पर सफल, कई पर चुनौतियां बाकी

नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है किवह लोगों में भरोसा जगाने में कामयाब रहे, लेकिन… !!आशुतोष चतुर्वेदी!! तीन साल का समय किसी भी सरकार के आकलन का उपयुक्त समय होता है. वह आधे से अधिक सफर तय कर चुकी होती है और सरकार के बारे में लोगों की एक धारणा बन चुकी होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 6:45 AM
an image

नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति की दिशा बदली

मोदी सरकार के कामकाज की समीक्षा की जाये, तो कुछ क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियां गिनाने लायक हैं तो कुछ क्षेत्रों में वह खरी नहीं उतरी है. हालिया सर्वेक्षणों पर यदि भरोसा किया जाये तो 60 से 70 फीसदी लोग मोदी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं. लेकिन अनेक मोर्चों पर सरकार की विफलता भी साफ नजर आती है. दिक्कत यह है कि राजनीतिक दलों और मीडिया में इतना जबरदस्त ध्रुवीकरण है कि लोगों के सामने सही तसवीर उभर कर सामने नहीं आती. हालत यह है कि या तो आप पूरी तरह मोदी के साथ हैं या पूरी तरह उनके खिलाफ हैं, या तो आपको उनमें कोई कमी नजर नहीं आती या फिर आपको सिर्फ कमियां ही नजर आती हैं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version