Home Badi Khabar मध्य अमेरिकी देश एल सल्वाडोर की जेल में 153 कैदियों की मौत-रिपोर्ट

मध्य अमेरिकी देश एल सल्वाडोर की जेल में 153 कैदियों की मौत-रिपोर्ट

0

मध्य अमेरिकी देश एल सल्वाडोर के स्थानीय गिरोहों पर नकेल कसने के लिए मार्च 2022 में आपात शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए जेल भेजे गए कम से कम 153 लोगों की सल्वाडोर कारागार में मौत हो गई. मानवाधिकार समूह ‘क्रिस्टोसल’ ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी.

मरने वाले किसी भी कैदी को दोषी नहीं ठहराया गया-रिपोर्ट 

‘क्रिस्टोसल’ की रिपोर्ट के अनुसार, जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से किसी को भी उस अपराध के लिए दोषी नहीं ठहराया गया , जिनके आरोप गिरफ्तारी के समय उन पर लगाए गए थे. इनमें में चार महिलाएं और शेष पुरुष हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों की मौत यातनाओं, गंभीर चोटों की वजह से हुई. करीब आधे लोगों की मौत हिंसा का शिकार होने की वजह से हुई. कुछ लोगों की मौत कुपोषित होने के कारण हुई.

अमानवीय व्यवहार से हुई मौत-रिपोर्ट 

रिपोर्ट के अनुसार, इन लोगों की मौत सुरक्षा कर्मियों और जेल अधिकारियों की दंडात्मक नीतियों का खुलासा करती हैं. चिकित्सकीय सहायता न मिलने, दवा या भोजन जान-बूझकर न देने कारण भी कुछ लोगों की जान जाने के संकेत मिले हैं. सरकार ने हालांकि कैदियों की मौत के संबंध में कोई सटीक आंकड़ा पेश नहीं किया है.

कुख्यात गिरोहों के 60 हजार से ज्यादा सदस्य गिरफ्तार किये गए थे

इससे पूर्व एल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नाइब बुकेले ने कुख्यात माफिया गिरोहों के खिलाफ अभियान छेड़ कर देशभर में फैले कुख्यात गिरोहों के 60 हजार से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके चलते जेल में जगह कम पड़ गई है. जिसके बाद राष्ट्रपति बुकेले ने एक नया मेगा जेल तैयार करवाया, जिसमें 40,000 कैदियों को रखा जा सकता है.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: अमृतसर से कटरा जा रही बस गहरी खाई में गिरी, बिहार के 10 लोगों की मौत, वीडियो आया सामने

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version