Home Badi Khabar सीपीसी की बैठक से पहले चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, और सख्त हुई सरकार

सीपीसी की बैठक से पहले चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, और सख्त हुई सरकार

0
सीपीसी की बैठक से पहले चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, और सख्त हुई सरकार

बीजिंग: धीरे-धीरे पूरी दुनिया अनलॉक होने की प्रक्रिया में है, लेकिन कोरोना वायरस की जन्मस्थली चीन में एक बार फिर से इस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके बाद राजधानी बीजिंग में सरकार ने सीपीसी की बैठक के मद्देनजर कोरोना नियमों को और सख्त कर दिया है. एक तरह से यहां लॉकडाउन ही लगा दिया गया है, क्योंकि देश के दूसरे हिस्सों में गये लोगों से कहा गया है कि जब तक संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, वे यहां न लौटें. जहां हैं, वहीं रहें.

इसके साथ ही चीन की ‘शून्य कोविड’ नीति के प्रभावी नहीं होने की आशंका बढ़ गयी है. चीन की सरकार की चिंता बढ़ गयी है. बीजिंग के स्वास्थ्य आयोग ने कहा है कि शहर से बाहर गये लोगों को अपनी वापसी की यात्रा रद्द कर देनी चाहिए. खासकर उन लोगों को, जहां वे गये हैं, वहां पर उनके रहने के दौरान कोविड-19 के मामलों की पुष्टि हुई है.

आयोग ने कहा, ‘जो लोग यात्रा से पहले ही बीजिंग लौट चुके हैं, उन्हें अपनी यात्रा की जानकारी स्थानीय समुदाय, होटल और कंपनी को तुरंत देनी चाहिए और स्व-पृथकवास (सेल्फ कोरेंटिन) में चले जाना चाहिए.’ शहर की सरकार ने निवासियों से कहा कि वे जब तक जरूरी नहीं हो, शहर से बाहर नहीं जायें, क्योंकि 16 नगरपालिकाओं, प्रांतों और स्वायत्त क्षेत्र में संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गयी है.

Also Read: बीजिंग समेत चीन के कई हिस्सों में बढ़ रहे कोरोना के मामले, रूस में रिकॉर्ड 1,075 मौतें

स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं उन लोगों के घर जाकर उनकी यात्रा संबंधी जानकारी सत्यापित कर रहे हैं. बीजिंग में पिछले महीने 20 मामले आये थे और अधिकारियों ने बताया कि रविवार को स्थानीय स्तर पर संक्रमण का नया मामला नहीं आया है.

माना जा रहा है कि बीजिंग की स्थानीय सरकार यह कदम आठ से 11 नवंबर के बीच सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की निर्णय लेने वाली उच्च इकाई के अधिवेशन की वजह से उठा रही है, जिसमें करीब 370 अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है. यह बैठक नेतृत्व परिवर्तन के लिए अगले साल होने वाले पार्टी सम्मेलन से पहले हो रही है.

अगले साल फरवरी में बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक खेलों की भी मेजबानी करने वाला है. स्वास्थ्य आयोग ने कहा, ‘अगर आपको बुखार, खांसी और अन्य लक्षण है, तो कृपया एक साथ खाना नहीं खाएं और समारोह में हिस्सा नहीं लें. यथाशीघ्र बुखार क्लिनिक और अस्पताल जाएं, खुद दवा नहीं लें, इलाज के अवसर में देरी नहीं करें.’

विदेशों से आने वालों के लिए 21 दिन कोरेंटिन का नियम

इस बीच, देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामले चीन की शून्य कोविड की नीति की परीक्षा ले रहे हैं, जिसके तहत चीन ने लोगों की विदेश यात्रा पर सख्ती से रोक लगायी है और राजनयिकों सहित विदेश से आने वालों के लिए 21 दिन के पृथकवास का नियम बनाया है. चीन के स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कोविड-19 के 92 मामले आने की जानकारी दी जिनमें से 59 मामले स्थानीय संक्रमण के हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version