Videos Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुत्ता अपनी मालकिन को पानी पिलाता है. जब उसकी मालिकन कुर्सी से उठती हैं तो कुत्ते को लगता है कि वो बेहोश होने वाली है. इसके बाद कुत्ता अपनी मालकिन को जमीन पर बैठने के लिए इशारा करता है. और फ्रिज से पानी की बोतल और दवा निकाल के अपनी मालकिन को देता है. जानकारी के लिए बता दें कि कुत्ते की मालकिन को पोस्टुरल टैचीकार्डिया सिंड्रोम (जब बैठने या लेटने के बाद उठने पर आपकी हृदय गति बहुत तेजी से बढ़ जाती है) बीमारी है. मालकिन के प्रति कुत्ते का लगाव का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें