US elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में फिर से बड़ी चूक, रैली में घुस कर हंगामा करने लगा शख्स

डोनाल्ड ट्रंप पर खतरे के बादल लगातार छाए हुए हैं. पेंसिलवेनिया के जॉनटाउन में ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान एक शख्स मीडिया एरिया में घुस गया और हंगामा करने लगा.

By Prerna Kumari | August 31, 2024 2:17 PM
an image

US elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप पर खतरे के बादल लगातार छाए हुए हैं. पिछले महीने ट्रंप पर पेंसिलवेनिया के एक चुनावी रैली में गोलीयों से हमला हुआ था. अभी फिर से पेंसिलवेनिया के जॉनटाउन में ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान एक शख्स मीडिया एरिया में घुस गया और हंगामा करने लगा. डोनाल्ड ट्रंप मीडिया से अपने खिलाफ पक्षपाती रवैया के बारे में बात कर रहे थे, इस बीच एक शख्स साइकिल पर सवार होकर उस एरिया में घुस गया और रैली मंच पर चढ़ने लगा.

यह भी पढ़ें Bangladesh updates: बांग्लादेशी नेताओं के बदले बोल, देने लगे भारत को धमकी

ट्रंप की सुरक्षा पर सवाल

इस साल के नवंबर में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में ट्रंप और कमला हैरिस एक दूसरे के आमने-सामने हैं. दोनों एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं और जोर–शोर से चुनावी रैलियां में जुटे हैं. ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान ही पिछले महीने उन पर गोलियों से हमला हुआ और ट्रंप घायल हो गए. हालांकि हमलावर को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने मौके पर ही मार गिराया लेकिन गोली ट्रंप के कान को छूते हुए निकल गई. फिर से पेंसिलवेनिया में एक शख्स की हरकतों को देखकर ट्रंप की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.

ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक

रैली में मौजूद लोगों ने उस शख्स की हरकतों को देखकर उसे घसीट कर नीचे उतारा. फिर पुलिस ने उस शख्स को पड़कर उसकी खूब पिटाई की और उसे रैली एरिया से बाहर ले गए. बता दें की ट्रंप की रैली में कड़ी छानबीन के बाद ही किसी शख्स को अंदर जाने दिया जाता है. ऐसे में किसी शख्स का अंदर घुस जाना ट्रंप की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर एक गंभीर चिंता का विषय है. पुलिस ने मौके से एक और शख्स को गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि दोनों शख्स में संबंध हैं.

यह भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version