योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में क्या कहा
योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान यह स्वीकार किया था कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकवाद का समर्थन किया जाता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह आतंकवाद की फंडिंग करते हैं.
ख्वाजा के कबूलनामे पर हैरानी नहीं
योजना पटेल ने कहा कि हालांकि ख्वाजा के इस कबूलनामे से किसी को भी हैरानी नहीं हुई क्योंकि पाकिस्तान वर्षों से आतंकवाद को बढ़ावा देता आया है और क्षेत्रीय अशांति फैलाता आया है. लेकिन अब दुनिया इसे छुपछाप होते नहीं देख सकती है. 2008 में हुए मुंबई अटैक की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि ‘मुंबई में हुए आतंकवादी हमले में सबसे ज्यादा लोग मारे गए थे. इसके बाद जिस आतंकवादी हमले में सबसे ज्यादा लोग मारे गए, वह पहलगाम हमला है.
पहलगाम हमले में भारत का समर्थन कर रहे देशों की सराहना की
योजना पटेल ने पहलगाम हमले के समर्थन में आए दुनियाभर के देशों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि ‘मैं भारत की तरफ से उन सभी देशों और नेताओं को सराहना करती हूं जो इस मुश्किल की घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं. आपका यह समर्थन इस बात का प्रतीक है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़ा है. हम आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हैं’.
यह भी पढ़े: India-France Sign Rafale Deal: दुश्मनों का दुश्मन, राफेल से कांपेगा पूरा पाकिस्तान, तनाव के बीच फ्रांस के साथ भारत की बड़ी डिल