Iran Israel Military Strength: ईरान और इजरायल किसके पास कितने हथियार, जानें सबकुछ

 Iran Israel Military Strength: मिडिल ईस्ट में इजरायल और ईरान के बीच तनाव बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. इजरायल के हवाई हमले के बाद जंग की आशंका गहराती जा रही है. ऐसे में दोनों देशों की सैन्य ताकत की तुलना बेहद अहम हो गई है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 14, 2025 10:37 AM
an image

Iran Israel Military Strength: मिडिल ईस्ट में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. शुक्रवार तड़के इजरायल ने ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें उसने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया. इस हमले में ईरान को भारी नुकसान हुआ है. इजरायली रक्षा बलों का दावा है कि इस हमले में ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक और सैन्य कमांडर मारे गए हैं. इस हमले के बाद ईरान ने भी कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि वह इसका करारा जवाब देगा.

इस घटनाक्रम के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर पहुंच गया है और दोनों देशों के बीच जंग के आसार अब और भी साफ नजर आ रहे हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अगर जंग होती है तो इजरायल और ईरान में कौन ज्यादा ताकतवर है?

जमीन पर ईरान का पलड़ा भारी

जमीन पर लड़ाई की बात करें तो ईरान की सैन्य शक्ति ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. ईरान के पास 6,10,000 एक्टिव सैनिक, 3,50,000 रिजर्व और 2,20,000 अर्धसैनिक बल हैं. इजरायल के पास 1,70,000 एक्टिव सैनिक, 4,65,000 रिजर्व और 35,000 अर्धसैनिक बल हैं. ईरान के पास 1,996 टैंक और 65,765 बख्तरबंद वाहन हैं. इजरायल के पास 1,370 टैंक और 43,407 बख्तरबंद वाहन मौजूद हैं.

हवाई ताकत में इजरायल की बढ़त

हवाई हमले की क्षमता में इजरायल ईरान से कहीं आगे है और यही उसका सबसे बड़ा हथियार है.इजरायल के पास 612 विमान हैं, जिनमें 241 फाइटर जेट, 146 हेलीकॉप्टर और 48 अटैक हेलीकॉप्टर शामिल हैं. ईरान के पास 551 विमान हैं, जिनमें 186 फाइटर जेट, 129 हेलीकॉप्टर और केवल 13 अटैक हेलीकॉप्टर हैं. इजरायल के लड़ाकू विमान अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं जिनमें अमेरिका से मिले F-35 और F-16 जैसे विमान शामिल हैं. नौसेना के क्षेत्र में दोनों देशों की रणनीति और ताकत अलग है. इजरायल के पास 5 सबमरीन, 7 कोरवेट और 45 गश्ती जहाज हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version