Israel Iran War: जंग के सातवें दिन भयंकर लड़ाई, ईरान के हमले से दहला इजराइल, तेल अवीव ने दी खामेनेई को बड़ी धमकी

Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग अब काफी भीषण हो गई है. युद्ध के सातवें दिन ईरान ने इजराइल पर बड़ा हमला किया है. ईरान के परमाणु ठिकाने अरक पर आईडीएफ के हमले के बाद ईरान ने इजराइल के दक्षिणी शहर बीरशेबा स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर में हमला किया. इस हमले से अस्पताल को काफी नुकसान पहुंचा है. परिसर से काला धुआं उठता देखा गया. ईरान के मिसाइल हमलों में तेल अवीव के निकट कई अन्य आवासीय इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा है.

By Pritish Sahay | June 19, 2025 10:49 PM
an image

Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच सातवें दिन लड़ाई काफी घमासान हो गई. मिसाइल, ड्रोन और हवाई हमलों से दोनों देशों की जमीन थर्रा रही है. हर तरफ चीख पुकार मची है. गुरुवार को इजराइल के मिसाइल हमले में ईरान के 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. शुक्रवार को इजराइल ने ईरान के एक भारी जल संयंत्र पर हमला किया, बताया जा रहा है कि यह संयंत्र उसके परमाणु कार्यक्रम से जुड़ा है. इजराइल के हमले से ईरान में खासी तबाही मची है. इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकाने अरक को निशाना बनाया है, यह ईरान के लिए बड़ी चोट है. वहीं ईरान ने भी इसका भरपूर बदला इजराइल से लिया है.

ईरान ने सोरोका मेडिकल सेंटर को किया धुआं-धुआं

युद्ध के सांतवें दिन ईरान ने इजरायल को बुरी तरह से दहला दिया. इजरायल के बीरशेवा के सोरोका अस्पताल पर हमला कर ईरान ने उसे सबसे बडा झटका दिया है. ईरान के मिसाइल हमले में अस्पताल को काफी नुकसान पहुंचा है, भयानक तबाही मच गई. धमाके के बाद अस्पताल की इमारत धुआं धुआं हो गया. अफरातफरी मच गई, 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ईरान के मिसाइल हमलों से कम से कम 240 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं.

इजराइल ने दी इजराइल बड़ी धमकी

ईरान के भयानक हमले से इजराइल भड़क गया है. दक्षिणी इजराइल का एक मुख्य अस्पताल क्षतिग्रस्त होने और तेल अवीव के निकट कई अन्य आवासीय इमारतों को भारी नुकसान से गुस्साए इजराइल के रक्षा मंत्री ने गुरुवार को ईरान के सर्वोच्च नेता को धमकी दी है. इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का अस्तित्व नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि ‘‘इजराइली रक्षा बलों को निर्देश दिए गए हैं और वे जानते हैं कि अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, इस आदमी को बिल्कुल भी अस्तित्व में नहीं रहना चाहिए.’’ वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अस्पताल पर हमले की निंदा की और जवाब देने का संकल्प लेते हुए कहा ‘‘हम तेहरान में बैठे अत्याचारियों से इसकी पूरी कीमत वसूलेंगे.’’

ईरान दाग चुका है 400 मिसाइल और सैकड़ो ड्रोन

इजराइल पर ईरान ने करीब 400 मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं, जिससे इजराइल में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. वहीं इजराइल के हमले में भी सैकड़ों लोग मारे गए हैं. वाशिंगटन स्थित एक ईरानी मानवाधिकार समूह ने बताया कि ईरान में 263 आम नागरिकों सहित कम से कम 639 लोग मारे गए हैं और 1,300 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

आयरन डोम को मिल रही है बड़ी चुनौती

ईरानी हमलों के बीच इजराइली सेना के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि ईरान ने अपने हमले में कई आयुधों वाली मिसाइल का इस्तेमाल किया है, जिससे इजराइल की सुरक्षा के लिए नयी चुनौती पैदा हो गई है. कई आयुधों वाली मिसाइल इजराइल की आयरन डोम जैसी हवाई रक्षा प्रणालियों के लिए अधिक कठिन चुनौती पेश कर सकती है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version