ईरान में बंद है एयर स्पेस
बीते आठ दिनों से ईरान और इजरायल के बीच भयंकर लड़ाई चल रही है. ईरानी ठिकानों पर इजराइल लगातार हमला कर रहा है. इजराइली हमलों के कारण ईरान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. ईरान से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. ऐसे में ईरान ने भारतीय छात्रों की सकुशल निकासी के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोला है. विशेष विमान से आज 1000 भारतीय छात्रों को लेकर ईरानी विमान दिल्ली पहुंचने वाला है. दुनियाभर के देशों के लोग इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ने पर दोनों देशों से हवाई, जमीनी और समुद्री मार्ग से अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं.
ईरान-इजराइल के बीच जारी है हवाई हमले
ईरान और इजराइल के बीच कई दिनों से हवाई हमले जारी है. लड़ाई के कारण पश्चिम एशिया में हवाई क्षेत्र को बंद कर दिये गए हैं. वाणिज्यिक उड़ानें बुरी तरह बाधित हुई हैं और लोग इस क्षेत्र से आसानी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. कुछ सरकारें अपने नागरिकों को सड़क मार्ग से उन देशों तक पहुंचाने के लिए भूमि सीमाओं का इस्तेमाल कर रही हैं, जहां हवाई अड्डे खुले हैं. बीते एक हफ्ते में हजारों विदेशी पहले ही अपने-अपने देश लौट चुके हैं. बुल्गारिया ने तेहरान से अपने सभी राजनयिकों को अजरबैजान की राजधानी बाकू भेज दिया है. चीन ने भी दावा किया है कि उसने ईरान से अपने 1600 से अधिक नागरिकों और इजराइल से सैकड़ों नागरिकों को निकाला है.
ईरान पर हमले तेज करेगा इजराइल
आठ दिनों से जारी जंग के बीच इजराइल ने कहा है कि वो ईरान पर अपने हमलों में इजाफा करेगा. इजरायल के रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज़ ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने तेहरान में ईरानी शासन के ठिकानों पर हमले तेज करने का आदेश दिया है. उनका कहना है कि इसका मकसद ईरान की सरकार को अस्थिर करना और भविष्य के किसी भी हमले को रोकना है. काट्ज ने कहा है “हमें शासन के सभी प्रतीकों और उनके दमनकारी तंत्रों जैसे बसीज बल और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को निशाना बनाना होगा, जो सत्ता का असली आधार हैं.”
Also Read: Israel Iran War: आठ दिनों से जारी है ईरान-इजराइल जंग, बातचीत से निकलेगी राह या अमेरिका करेगा हमला