इतिहास की सबसे लंबी बिजली! 829 KM की चमक से कांप उठा अमेरिका

Longest Lightning Strike: 2017 में अमेरिका के ग्रेट प्लेन्स में 829 किमी लंबी बिजली दर्ज हुई, जो अब तक की सबसे लंबी बिजली की चमक है. WMO ने इसे मेगा-फ्लैश घोषित किया, जो बेहद खतरनाक और जीवन के लिए घातक साबित हो सकती है.

By Govind Jee | August 1, 2025 9:45 AM
an image

Longest Lightning Strike: WMO के मुताबिक, यह रिकॉर्ड अक्टूबर 2017 में आए एक बड़े तूफान के दौरान दर्ज किया गया था. यह वही क्षेत्र है जो पहले भी सबसे लंबी बिजली की चमक के लिए जाना जाता रहा है. यह इलाका ‘मेगा-फ्लैश’ के लिए वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध है. दुनियाभर में केवल दो क्षेत्र ऐसे हैं जहां इस पैमाने की बिजली उत्पन्न हो सकती है, ग्रेट प्लेन्स (उत्तरी अमेरिका) और ला प्लाटा बेसिन (दक्षिण अमेरिका).

Longest Lightning Strike in Hindi: कितना बड़ा था यह बिजली का झटका?

829 किलोमीटर की दूरी पेरिस से वेनिस की दूरी के बराबर है. यदि कार से यह दूरी तय की जाए तो आठ से नौ घंटे लगेंगे, जबकि विमान से यह लगभग 90 मिनट में पूरी हो सकती है. WMO के सचिव-जनरल सेलेस्टे साउलो ने बताया कि बिजली न केवल प्राकृतिक चमत्कार है, बल्कि यह हर साल दुनियाभर में कई जानलेवा हादसों का कारण भी बनती है. इस तरह की बिजली Mesoscale Convective Systems (MCS) से उत्पन्न होती है, जो लंबे समय तक सक्रिय रहने वाले बड़े तूफानी समूह होते हैं. यह बिजली बादलों में बने इलेक्ट्रिफाइड क्लाउड्स से निकलती है, जो हवाई जहाजों के लिए खतरा और जंगलों में आग फैलाने वाली होती है.

इसे भी पढ़ें: ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे पाकिस्तान ने ठगा नहीं – ट्रंप को भी फंसा लिया ‘तेल वाले खेल’ में!

और कहां-कहां बने हैं रिकॉर्ड?

रिकॉर्ड के अलावा, 2020 में उरुग्वे और अर्जेंटीना में सबसे लंबी अवधि (17.1 सेकंड) तक चलने वाली बिजली दर्ज हुई थी. 1975 में जिम्बाब्वे में एक बिजली की चमक से 21 लोगों की मौत हुई थी. मिस्र के ड्रोनका में 1994 में बिजली गिरने से तेल टैंक जल उठे थे, जिससे 469 लोग मारे गए. टेक्नोलॉजी ने इन रिकॉर्डों को रिकॉर्ड करने में मदद की है. अमेरिका के Geostationary Lightning Mappers (GLMs), यूरोप का MTG Lightning Imager और चीन का Y-4 Lightning Mapping Imager आज तूफानों की बेहतर जानकारी देते हैं.

इस घटना ने साबित कर दिया है कि बिजली एक बड़ी ताकत है, जो साथ ही प्राकृतिक सुंदरता और खतरनाक विनाश दोनों ला सकती है. इसलिए, इसके अध्ययन और सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देना जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: अमेरिका का टैरिफ धमाका, 1 अगस्त से चीन-ब्राजील समेत कई देशों पर भारी शुल्क

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version