Operation Sindoor : परमाणु बमों का इस्तेमाल करके सब खत्म कर देंगे, पाकिस्तान की गीदड़भभकी

Operation Sindoor : भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान छटपटा गया है. इस बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का वीडियो सामने आया है. वे भारत को एक बार फिर गीदड़भभकी देते नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि हम नहीं तो कोई भी नहीं. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | May 7, 2025 8:04 AM
an image

Operation Sindoor : भारत की एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान का रिएक्शन सामने आया है. पाकिस्तानी सेना ने अपने पड़ोसी देश द्वारा सियालकोट, कोटली, बहवलपुर और मुजफ्फराबाद सहित छह स्थानों पर देर रात किए गए हमलों के बारे में बताया. पाकिस्तान और भारत के बीच सैन्य टकराव बुधवार को रात 1 बजे के बाद शुरू हुआ जब पड़ोसी देश ने “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया. भारत ने हवाई हमले किए. dawn.com ने इस खबर को प्रकाशित की है.

इस बीच एक वीडियो सामने आया है. इसमें पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत को गीदड़भभकी देते नजर आ रहे हैं. वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि अगर भारत पाकिस्तान के साथ युद्ध करता है, तो हम परमाणु बमों का इस्तेमाल करके पूरी दुनिया को खत्म कर देंगे. गाजा में जो हो रहा है वैसा मोदी ने करना चाहा तो पाकिस्तान इसका जवाब देगा. यदि हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ा तो साफ कह देना चाहता हूं कि हम नहीं तो कोई भी नहीं…देखें वीडियो.

dawn.com के अनुसार “ऑपरेशन सिंदूर” की मुख्य बातें:

1. भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में देर रात हमला किया
2. आठ पाकिस्तानी मारे गए, 35 घायल हुए, मस्जिदों को निशाना बनाया गया.
3. जमीन पर मौजूद सभी उड़ानें रोक दी गईं, जबकि आने-जाने वाली सभी उड़ानें कराची की ओर मोड़ दी गईं.
4. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक सुबह 10 बजे बुलाई गई.

यह भी पढ़ें : India Airstrikes on terrorist camps in Pakistan: भारत ने POK में की एयर स्ट्राइक, आतंक के 9 अड्डों पर बरसाया बम

aljazeera.com ने भी भारतीय कार्रवाई को लेकर खबर प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कड़े शब्दों में बयान जारी कर भारत पर “बिना उकसावे के और खुलेआम युद्ध करने” का आरोप लगाया है. बयान में कहा गया है, “भारत की आक्रामक कार्रवाई के कारण महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक मारे गए हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version