रूस संघर्ष विराम के लिए नहीं है तैयार
जर्मनी का कहना है कि रूस युद्ध विराम के लिए तैयार नहीं है. अमेरिका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयास भी युद्ध को रोकने में विफल रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्ध विराम को अस्वीकार कर दिया और साफ कर दिया है कि रूस युद्ध के अपने लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा. वेडफुल ने यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा के साथ मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब पुतिन आज शांति की बात करते हैं, तो यह सिर्फ उपहास है. बातचीत के लिए उनकी स्पष्ट तत्परता अब तक केवल दिखावा है.
अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मदद जर्मनी ने की है
जर्मनी, अमेरिका के बाद यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य सहयोगी रहा है. हालांकि अमेरिका की ओर से समर्थन जारी रहने को लेकर अब संदेह है. वेडफुल ने कहा कि हम नए संयुक्त उद्यम बनाना चाहते हैं ताकि यूक्रेन अपनी रक्षा के लिए खुद तेजी से और अधिक उत्पादन कर सके, क्योंकि आपकी जरूरतें बहुत बड़ी हैं. वेडफुल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात कर सकते हैं.
यूक्रेन की यात्रा पर है जर्मन विदेश मंत्री
जर्मनी के विदेश मंत्री वेडफुल फिलहाल यूक्रेन की यात्रा पर है. उनकी यात्रा उस समय हो रही है एक दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. बीते 48 घंटे से भी कम समय में रूस ने यूक्रेन पर जबरदस्त हवाई हमला किया था. यूक्रेन की वायु सेना के मुताबिक रूस ने 477 ड्रोन और 60 मिसाइल दागी थीं. रूस ने पूरे यूक्रेन को टारगेट यह हवाई हमला किया था. एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला फरवरी 2022 में रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण की शुरुआत के बाद से यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला था. हमले में ड्रोन और विभिन्न प्रकार की मिसाइलों दोनों का इस्तेमाल किया गया था.
Also Read: 477 ड्रोन-60 मिसाइल अटैक, F-16 विमान को किया ढेर, यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे घातक हमला