Russia-Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा अटैक, 741 हवाई हमले ने मचाई तबाही

Russia-Ukraine War: रूस ने बुधवार देर रात को एक बार फिर यूक्रेन पर हमला किया है. 741 हवाई हथियारों से किए गए इस हमले में राजधानी कीव के साथ कई इलाकों में तबाही मच गई है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

By Anjali Pandey | July 10, 2025 5:10 PM
an image

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच 2022 में शुरू हुए इस युद्ध के अंत होने का कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. चल रहे संघर्ष में रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर एक बड़ा हवाई हमला कर दिया है. इस हमले में रूस ने कुल 741 एरियल वेपन का इस्तेमाल किया है जिसमें ड्रोन की संख्या 728 है. 7 इस्कंदर-के क्रूज मिसाइल और 6 किंजल मिसाइल शामिल हैं, जो 2022 में संघर्ष शुरू होने के बाद से सबसे बड़े हमलों में से एक है. राजधानी कीव के साथ-साथ यूक्रेन के कई इलाकों में नुकसान हुआ है, जिसमें लुत्स्क शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. CNN के रिपोर्ट के मुताबिक हमले में दो लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हुए हैं.

यूक्रेन का दावा रूसी हमले को किया बेहसर

यूक्रेनी विदेश मंत्रालय (एमएफए) ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि यूक्रेनी डिफेंस सिस्टम ने 718 हमलों को बेअसर कर दिया. मजबूत सुरक्षा के बावजूद, मुख्य हमला लुत्स्क पर हुआ, जिससे एक गैरेज सहकारी और एक निजी उद्यम में आग लग गई, जिसमें निप्रो, जाइटॉमिर, कीव , क्रोपिव्नित्सकी, मायकोलाइव, सुमी, खार्किव, खमेलनित्सकी, चर्कासी और चेर्निहाइव सहित कई क्षेत्रों में क्षति की सूचना मिली.

यूरोपीय कोर्ट ने रूस को ठहराया जिम्मेदार

युरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स (ECHR) ने बुधवार को ही रूस से जुड़े चार मामलों पर सुनवाई की थी जिसके बाद देर रात रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया. इनमें यूक्रेन में किए गए रूसी सैन्य कार्रवाई, 2014 का पूर्वी यूक्रेन संघर्ष और मलेशिया एयरलाइंस प्लेन MH17 के डूबने का मामला शामिल है. कोर्ट ने रूस को यूक्रेन में किए गए हमलों में मानवाधिकार उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही मलेशिया एयरलाइंस प्लेन MH17 के मामले में भी रूस को दोषी बताया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version