Texas Flood : बाढ़ का तांडव, 20 से अधिक लड़कियां लापता, भयावह वीडियो आया सामने

Texas Flood : टेक्सास में बाढ़ ने जमकर तांडव मचाया है. ‘समर कैंप’ से 20 से अधिक लड़कियां लापता हो गईं. इसका वीडियो सामने आया है जो बहुत ही भयावह है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | July 5, 2025 9:21 AM
an image

Texas Flood : दक्षिण-मध्य टेक्सास में आई भीषण बाढ़ के चलते एक समर कैंप से 20 से अधिक लड़कियां लापता हो गईं. चिंतित परिजन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कर मदद की अपील कर रहे हैं. केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि तेज बारिश से अब तक कम से कम 24 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता हैं. बाढ़ का भयावह वीडियो भी सामने आया है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. देखें वीडियो.

बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में वर्षों से ‘समर कैंप’ आयोजित किए जाते हैं जहां प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आते हैं. लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि हंट इलाके में ग्वाडालूप नदी किनारे के ‘मिस्टिक कैंप’ की 23 लड़कियां लापता हैं। बचाव दल नाव और हेलीकॉप्टर से उनकी तलाश कर रहे हैं. दर्जनों परिवारों ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सूचना दी है कि उनकी बेटियों का अब तक पता नहीं चला है.

वहीं ‘‘कैंप मिस्टिक’’ ने लड़कियों के परिजन को ईमेल कर कहा है कि जिनसे कैंप ने सीधे संपर्क नहीं किया है,उनकी बच्चियां सुरक्षित हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version