भारत ने ड्रोन से मचाई तबाही
हालिया घटनाओं में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ड्रोन का आक्रामक इस्तेमाल किया है. सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन से लक्ष्यों पर सटीक हमले किए गए, जिससे दुश्मन को भारी नुकसान हुआ. भारत के पास अमेरिका से खरीदे गए अत्याधुनिक ड्रोन हैं, जिनकी मारक क्षमता और निगरानी ताकत दुश्मन के लिए सिरदर्द बनी हुई है.
दुनिया के सबसे ताकतवर ड्रोन कौन से हैं?
MQ-9 Reaper (अमेरिका)
यह ड्रोन अमेरिका के पास है और दुनिया का सबसे शक्तिशाली और खतरनाक ड्रोन माना जाता है.
50,000 फीट की ऊँचाई पर उड़ सकता है. 27 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है जिससे यह बिना रुके लंबी दूरी तक मिशन को अंजाम दे सकता है. मिसाइल और बम गिराने में सक्षम, यह एक सटीक हमलावर ड्रोन है.
RQ-4 Global Hawk (अमेरिका)
यह नॉर्थ्रॉप ग्रुम्मन कंपनी का निर्माण है. 60,000 फीट से अधिक ऊँचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है. यह पूरी तरह से टोही ड्रोन है यानी निगरानी और जानकारी एकत्र करने में माहिर. लगातार 30 घंटे तक हवा में रह सकता है जिससे यह दुश्मन की गतिविधियों पर लंबी निगरानी कर सकता है.
ड्रोन बदल रहे हैं युद्ध की तस्वीर
पहाड़ों, रेगिस्तानों और सीमावर्ती क्षेत्रों में अब पारंपरिक युद्ध की जगह टेक्नोलॉजी आधारित ऑपरेशन हो रहे हैं. जिनमें ड्रोन अग्रिम पंक्ति में हैं. तेज गति, सटीक लक्ष्य, और लंबी दूरी तक काम करने की क्षमता ने इन्हें हर आधुनिक सेना का जरूरी हिस्सा बना दिया है.